❖ सुविचार :- “अपने ज्ञान को साझा करना, यह एक तरह से अमरत्व को प्राप्त करने जैसा है”- दलाई लामा

Monday, 31 January 2022

Friday, 28 January 2022

#PPC2022

अगर आप #ExamWarrior बनना चाहते हैं और प्रधानमंत्री श्री @narendramodi से सलाह लेने का मौका प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। 

#PPC2022 में भाग लेने के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 3 फरवरी 2022 तक बढ़ा दी गई है। 

आज ही रजिस्टर करें - http://innovateindia.mygov.in/ppc-2022/

Monday, 24 January 2022

#National Girl Child Day

Join us live for Celebrating the Achievements of our Girls on National Girl Child Day on  24 Jan. 2022 from 03:00 pm to 05:00 pm.
Girl achievers from India will interact with Secretary, School Education, Ministry of Education and a panel of women achievers.

Watch these young girls with big dreams by connecting to #PMeVIDYA DTH TV channel #1 to 12 and YouTube channel: https://www.youtube.com/channel/UCYY29PAdX066HZg1e9jLBRA

Sunday, 23 January 2022

#Quiz

As part of #AzadikaAmritMahotsav, to celebrate the birth anniversary of Netaji Subhash Chandra Bose
NCERT has planned a quiz to measure how well do you know about India's freedom struggle.

The quiz will open from 23 Jan to 28 Feb 2022

To register, visit DIKSHA portal https://bit.ly/ENSCB_ncert

Saturday, 22 January 2022

Netaji Subhash Chandra Bose jayanti


On the occasion of Netaji Subhash Chandra Bose jayanti, let's join the live interaction on 23 Jan. 2022 from 02:00 pm to 03:00 pm by connecting to #PMeVIDYA DTH TV channel #1 to 12. Interact with experts on #IVRS PMeVIDYA; 88004 40559;

Also you can watch through Cable Network: DD free dish, Zee Dish TV #2022 to 2033, Tatasky Channel  #756, Airtel Channel #440, Sundirect #793 & Jio TV mobile app.                                                                                              Find schedule and other details on https://ciet.nic.in/pages.php?id=pmevidya&ln=en

#PPC 2022

अगर आप #ExamWarrior बनना चाहते हैं और प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi  से सलाह लेने का मौका प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। 

#PPC2022 में भाग लेने के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 27 जनवरी 2022 तक बढ़ा दी गई है। 

आज ही रजिस्टर करें - http://innovateindia.mygov.in/ppc-2022/PPC 2022

#आज की कहानी

नदी का घमंड


एक बार नदी ने समुद्र से बड़े ही गर्वीले शब्दों में कहा बताओ पानी के प्रचंड वेग से मैं तुम्हारे लिए  क्या बहा कर लाऊं ? तुम चाहो तो मैं पहाड़, मकान, पेड़, पशु, मानव आदि सभी को उखाड़ कर ला सकती हूं ।


समुद्र समझ गया कि नदी को अहंकार आ गया है । उसने कहा, यदि मेरे लिए कुछ लाना ही चाहती हो तो थोड़ी सी घास उखाड़ कर ले आना । समुद्र की बात सुनकर नदी ने कहा, बस, इतनी सी बात ! अभी आपकी सेवा में हाजिर कर देती हूं । नदी ने अपने पानी का प्रचंड प्रवाह घास उखाड़ने के लिए लगाया परंतु घास नहीं उखड़ी । नदी ने हार नहीं मानी और बार-बार प्रयास किया पर घास बार-बार पानी के वेग के सामने झुक जाती और उखड़ने से बच जाती । नदी को सफलता नहीं मिली ।


थकी हारी निराश नदी समुंद्र के पास पहुंची और अपना सिर झुका कर कहने लगी, मैं मकान, वृक्ष, पहाड़, पशु, मनुष्य आदि बहाकर ला सकती हूं परंतु घास उखाड़ कर नहीं ला सकी क्योंकि जब भी मैंने प्रचंड वेग से खास पर प्रहार किया उसने झुककर अपने आप को बचा लिया और मैं ऊपर से खाली हाथ निकल आई ।


नदी की बात सुनकर समुद्र ने मुस्कुराते हुए कहा, जो कठोर होते हैं वह आसानी से उखड़ जाते हैं लेकिन जिसने घास जैसी विनम्रता सीख ली हो उसे प्रचंड वेग भी नहीं अखाड़ सकता । समुद्र की बात सुनकर नदी का घमंड भी चूर चूर हो गया ।


विनम्रता अर्थात् जिसमें लचीलापन है, जो आसानी से मुड़ जाता है, वह टूटता नहीं । नम्रता में जीने की कला है, शौर्य की पराकाष्ठा है । नम्रता में सर्व का सम्मान संचित है । नम्रता हर सफल व्यक्ति का गहना है । नम्रता ही बड़प्पन है । दुनिया में बड़ा होना है तो नम्रता को अपनाना चाहिए । संसार को विनम्रता से जीत सकते हैं । ऊंची से ऊंची मंजिल हासिल कर लेने के बाद भी अहंकार से दूर रहकर विनम्र बने रहना चाहिए ।


शिक्षा:-

विनम्रता के अभाव में व्यक्ति पद में बड़ा होने पर भी घमंड का ऐसा पुतला बनकर रह जाता है जो किसी के भी सम्मान का पात्र नहीं बन पाता । स्थान कोई भी हो, विनम्र व्यक्ति हर जगह सम्मान हासिल करता है । जहां विरोध हो जहां प्रतिरोध और बल से काम नहीं चल सकता । विनम्रता से ही समस्याओं का हल संभव है । विनम्रता के बिना सच्चा स्नेह नहीं पाया जा सकता । जो व्यक्ति अहंकार और वाणी की कठोरता से बचकर रहता है वही सर्वप्रिय बन जाता है ।

FIT INDIA PLEDGE

FIT INDIA PLEDGE CLICK HARE Take this Pledge and Earn a Certificate of Commitment from Govt. Of India