❖ सुविचार :- “अपने ज्ञान को साझा करना, यह एक तरह से अमरत्व को प्राप्त करने जैसा है”- दलाई लामा

Saturday, 25 March 2023

पुस्तकोपहार उत्सव

केन्द्रीय विद्यालय आयुध निर्माणी कटनी

पुस्तकोपहार - उत्सव

प्यारे बच्चों जैसा कि आप जानते हैं कि केन्द्रीय विद्यालय प्रति वर्ष नये सत्र की शुरुआत में पुस्तक उपहार उत्सव मनाता है। इस उत्सव में छात्र-छात्राएं पिछली कक्षा की किताबों को विद्यालय में जमा करते हैं और अगर अगली कक्षा की पुस्तक उपलब्ध हो तो पुस्तकें प्राप्त करते हैं। 
केन्द्रीय विद्यालय की पुस्तकोपहार योजना का उद्देश्य अधिक से अधिक पेड़ों को कटने से बचाना है, क्योंकि कागज पेड़ों से ही बनते हैं। एक पेड़ से *16.67* कागज के रीम बनते हैं और एक रीम में *500 sheets* होते हैं, तो एक पेड़ से *16.67×500=8335 sheets* कागज बनता हैं।
यदि आप सब इस पुस्तक उपहार उत्सव में पुरानी कक्षा की पुस्तकों को दान करके और अगली कक्षा की पुस्तकें प्राप्त करके भाग लेते हैं, तो जाने-अनजाने में कितने *पेड़ों को* *कटने से बचा सकते हैं।* ज़रा सोचिए। 
प्यारे बच्चों केंद्रीय विद्यालय के इस पुस्तक उपहार उत्सव में आप बढ़ चढ़कर हिस्सा ले औऱ सैंकड़ों पेड़ों को कटने से बचायें। आप अपनी पिछली कक्षा की पुस्तकें Result Day को विद्यालय पुस्तकालय में या अपने कक्षा अध्यापक को जमा करवा सकते हैं।     
           *धन्यवाद*

FIT INDIA PLEDGE

FIT INDIA PLEDGE CLICK HARE Take this Pledge and Earn a Certificate of Commitment from Govt. Of India